Vivo समय-समय पर अपने ग्राहकों के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के नए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। साथ ही इसके दाम भी काफी किफ़ायती रहते है। हाल ही में Vivo ने Vivo V29 5G लांच किया है जो आपको बहुत सारे कलर्स तथा फीचर्स के साथ मिलता है।
DSLR जैसा कैमरा तथा अन्य दमदार फीचर्स के साथ आप Vivo V29 5G को केवल ₹1600 में खरीद सकते हैं। आइये इसकी कीमत और इसके फीचर्स के बारे में जाने :-
Vivo V29 की कीमत और Launch Date
वीवो का यह डिवाइस 4 अक्टूबर 2023 को लॉन्च हो चुका है। यह दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसमें 8GB RAM और 128 जीबी स्टोरेज तथा 12 जीबी RAM और 256 GB स्टोरेज शामिल है। 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपए है जबकि दूसरे वेरिएंट की कीमत 33,490 रुपए है।
हालांकि आप इस डिवाइस को किस्तों पर भी ले सकते हैं जिसमें आपको हर महीने केवल ₹1600 Pay करने होंगे। Flipkart, Amazon इत्यादि website से आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।
Vivo V29 5G Specification
इसमें 6.78 inch की display Qualcomm Snapdragon 778G Processor, अधिकतम 256GB Storage तथा 4600 mAh की बैटरी दी गयी है।
Vivo V29 5G के Features
Vivo V29 5G के फीचरेस् कुछ इस प्रकार से है:-
- Display
Vivo के इस डिवाइस में आपको 6.78 इंच की स्क्रीन मिलती है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और रेजोल्यूशन 2800 ×1260 पिक्सल है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह Android 13 पर चलता है।
- Camera
इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें Primary कैमरा 50 मेगापिक्सल का, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का तथा तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- Connectivity Option
Vivo V29 में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.20, NFC, USB Type – C, यूएसबी, ओटीजी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। इस फोन में Accelerometer, Gyroscope, Proximity Sensor, In Display Fingerprint Sensor, Ambient Light Sensor और Magnetometer सेंसर जैसे सेंसर शामिल है।
- Battery
Vivo के स्मार्टफोन में 4600 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है जो कि Proprietary फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- Color
यह तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है जिसमें हिमालयन ब्लू, मजेस्टिक रेड और स्पेस ब्लैक शामिल है। Vivo के इस डिवाइस का Weight 186 ग्राम है। यह Dual सिम को सपोर्ट करता हैं। इस मोबाइल के Measure की बात करें तो इसकी 164.18mm Height, 74.37mm Width और 7.46mm thickness है।