Oneplue ने लॉन्च किया 80w फास्ट चार्जिंग के साथ शानदार कैमरा वाला तगड़ा 5g स्मार्टफोन, जल्दी खरीदें

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Oneplus Nord 2t 5G: वनप्लस ने नॉर्ड सीरीज के तहत भारत मे अपना एक नया मॉडल लॉन्च किया है। इसमें AMOLED डिस्पले दिया गया है, तथा तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा भी “Oneplus Nord 2t 5G” में काफी कुछ फीचर्स है। 

अगर आप वनप्लस के इस मॉडल को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस लेख में दिए गए “Oneplus Nord 2t 5G” रिव्यूज के बारे में जरूर जान ले। 

Oneplus Nord 2T
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Oneplus Nord 2t 5G Review Design

इस फोन का लुक देखने में काफी प्रीमियम लगता है, यह ग्लास पैक के साथ आता है, और इसके पिछले पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का Protection दिया गया है। इसमें एक आईकॉनिक साइलेंट बटन दिया गया है, इसमें स्पीकर के साथ एक सिम कार्ड स्लॉट और नीचे की तरफ Type-C पोर्ट दिया गया है, इसका फ्रेम प्लास्टिक और किनारे राउंड शेप में बने हैं।

Oneplus Nord 2t 5G Display

इसमें 6.43 इंच की AMOLED display दी गयी है, इसका रिफ्रेश रेट 90Hz डिस्प्ले का कलर नेचुरल और विविद् है। डिस्प्ले के लिए इसमें अलग एक नेचुरल मोड़ दिया गया है, जिसमें कलर्स और अधिक बेहतर मिलते हैं। HDR 10 प्लस का सपोर्ट होने की वजह से नेटफ्लिक्स जैसे Apps के वीडियो देखने का आनंद उठा सकते हैं। 

Oneplus Nord 2t 5G Performance

Oneplus Nord 2t 5G मे Android 12 के साथ Oxygen OS 12.1 दिया गया है, इसमें थर्ड पार्टी कुछ ऐप प्री इंस्टॉल मिलते हैं। इस डिवाइस का गेमिंग परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा है। गेमिंग के दौरान ना तो डिवाइस हैंग होता है, और ना ही गर्म होता है, इसमें मीडियाटेक हेलिओ Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है, तथा 256GB तक की स्टोरेज उपलब्ध है। इसमें 5GB वर्चुअल RAM भी दी गई है।

Oneplus Nord 2t 5G Camera

Oneplus के इस डिवाइस में Three Rear Camera Setup दिया गया है। इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, जिसमें SONY IMX766 सेंसर Use किया गया है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है, जिसमें सोनी IMX355 अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है, तथा तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सोनी IMX 615 सेंसर दिया गया है। 

इसके कैमरा की परफॉर्मेंस की बात करें तो दिन की लाइट में यह फोन बढ़िया पिक्चर क्लिक करता है, फोटो का डायनेमिक रेंज भी काफी अच्छा रहता है, परंतु अगर इसमें दिए गए जुम की बात करें तो इसमें 10 गुना जुम मिलता है। यह किसी काम का नहीं है, उसमें बढ़िया Quality की पिक्चर्स नहीं आती। 

Oneplus Nord 2t 5G Battery Life

इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, और साथ में 80W Super VOOC का फास्ट चार्जर मिलता है, जो कि लगभग 30 से 35 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ v.5.2, जीपीएस, यूएसबी Type-C पोर्ट दिया गया है, इसमें डिस्पले फिंगरप्रिंट भी मौजूद है। 

Oneplus Nord 2t 5G Price

इसकी कीमत 28,999 रुपए है, और यह कहा जा सकता है, कि इस वैल्यू में आपको जरूरत के हिसाब से लगभग सभी फीचर्स मिल जाता है, अच्छे बिल्ड क्वालिटी ब्रांड वैल्यू मिल जाती है। इसे आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं।

Leave a Comment