Gold rate today– आजकल सोने के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली थी। ट्रेडिंग सेशन के अंत में सेंसेक्स 581 अंक और निफ़्टी 180 पॉइंट गिरकर क्लोज हुआ, वहीं सोने और चांदी के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है।
अगर आप डिजिटल या फिजिकल रूप में सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं, तो Gold rate today के बारे मे जरूर जान ले, जो इस प्रकार से है :-
सोना चांदी के दामों पर शेयर मार्केट का असर
वीरवार को शेयर मार्केट में मंदी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई। साथ ही कमोडिटी मार्केट में सोने की कीमत मे भी गिरावट आई है। इस साल का वित्तीय बजट पेश होने के बाद सोने चांदी की कीमतों में मंदी आई है।
सोने का भाव (Gold rate Today)
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार 8 अगस्त 2024 को सोने का भाव काम हुआ है। 7 अगस्त को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 68,941 रुपए थी जो कि 8 अगस्त को गिरकर 68,840 प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गई।
इसी प्रकार से 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 67,190 प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 61,270 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 55,760 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है।
अगस्त 2024 मे गोल्ड का भाव
IBJA के अनुसार अगस्त मे गोल्ड रेट मे गिरावट के आंकड़े इस प्रकार से है:-
तारीख | 24 कैरेट सोने का भाव |
8 अगस्त | 70,392 रुपए प्रति 10 ग्राम |
9 अगस्त | 69,117 रुपए प्रति 10 ग्राम |
10 अगस्त | 69,182 रुपए प्रति 10 ग्राम |
11 अगस्त | 68,941 रुपए प्रति 10 ग्राम |
12 अगस्त | 68,840 रुपए प्रति 10 ग्राम |
चांदी की कीमत पर बजट का असर
2 अगस्त को 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 83,501 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो की 5 अगस्त तक आते-आते घटकर 78,950 रुपए पहुंच गई। 6 अगस्त को चांदी की कीमत मे हल्की बढ़ोतरी हुई और यह 79,158 रुपए पहुंच गया, परंतु 8 अगस्त गुरुवार को इसके भाव घटकर 78,600 प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गए।
आज सोने और चांदी का भाव
आज 9 अगस्त 2024 को 24 कैरेट सोने का भाव 68,510 रुपए है, वही 8 ग्राम सोने का भाव 54,808 है। चांदी के रेट की बात करें तो आज चांदी का भाव 83000 प्रति किलोग्राम है।