मात्र 40,000रु के डाउन पेमेंट में घर लाएं मारुति की ये दमदार 7 Seater SUV कार, देना होगा सिर्फ 9 हजार का EMI

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Maruti Suzuki 7 Seater Car: अगर आपका भी अपना बड़ी कार लेने का सपना है तो यह सपना आप मारुति की 7 सीटर car से पूरा कर सकते है। मारुति 7 सीटर कार ने इस बार बिक्री मे भी टॉप की बाज़ी मारी है। 

मारुति सुजुकी 7 सीटर की कीमत और इसके फीचर्स, माइलेज और सेफ्टी तैयारी के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए गए लेख को पढ़ें। 

1000067717
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Maruti Suzuki 7 Seater Car अर्टिगा ने की है टॉप पोजीशन हासिल

भारतीयों के बीच बीते कुछ सालों से 7 सीटर कारों की डिमांड तेजी से देखी जा रही है। पिछले महीने इस सेगमेंट की बिक्री में मारुति सुजुकी 7 सीटर कार ने टॉप पोजीशन हासिल की है। एक न्यूज वेबसाइट में छपी एक खबर के अनुसार अक्टूबर 2024 में मारुति सुजुकी सबसे अधिक बिकी है। 

इस दौरान मारुति सुजुकी अर्टिगा मे पिछले साल की तुलना मे 32% की सालाना बढ़ोतरी हुई है। मारुति ने टोटल 18785 यूनिट बेची है। इसके अलावा पिछले महीने यानी अक्टूबर 2024 में देशभर में हुई ओवरऑल कार की बिक्री में मारुति सुजुकी अर्टिगा ने टॉप पोजीशन हासिल की है। 

Maruti Suzuki 7 Seater Car फीचर और स्पेसिफिकेशन

इंजन और पावरL

मारुति के इस मॉडल में 4 सिलेंडर वाला एक 1462 सीसी का स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसमें 101.64 bhp की पावर और 136.8 एमएम का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता है। 

वेट और डाइमेंशंस

मारुति सुजुकी 7 सीटर कार की हाइट 1690 मिलीमीटर, इसकी चौड़ाई 1735 मिमी और इसकी लंबाई 4395 मिलीमीटर है। वहीं पर इसकी wheel base की बात की जाए तो उसमें 2740 मिलीमीटर का wheel base दिया गया है तथा इसका gross weight 1785 किलोग्राम है। 

सस्पेंशन और breaks

मारुति की इस कार में फ्रंट में Macpherson Strut और कॉइल स्प्रिंग दिए गए हैं तथा रियर में Torsion Beam और कॉइल स्प्रिंग दिए गए हैं। इस कार में पीछे की ओर ड्रम ब्रेक और आगे की ओर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। 

सेफ्टी कंफर्ट और माइलेज

इस कार मे 20.3 kmpl का माइलेज दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्रेक असिस्टेंट, चार एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी, सीट बेल्ट चेकिंग के साथ-साथ अन्य भी कई सुविधाएं दी गई है। 

Maruti Suzuki 7 Seater Car का प्राइस

मारुति सुजुकी 7 सीटर कर के एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो यह भारत में 8.69 लाख रुपए से 13.02 लाख रुपए के बीच है। अलग-अलग मॉडल, अलग-अलग स्थान और फीचर के कारण इन कीमतों में बदलाव हो सकता है। 

मारुति सुजुकी की इस 7 सीटर कार पर आपको क्या डिस्काउंट या छूट मिल सकती है, इसके बारे में आप अपने नजदीकी मारुति सुजुकी शोरूम से पता कर सकते हैं। 

Leave a Comment