ADVERTISEMENT

गरीबों के बजट में फिट आ गया, Realme में 108mp कैमरा, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ, सस्ता हुआ 5G स्मार्टफोन, जल्दी खरीदें

ADVERTISEMENT
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Realme 10 Pro 5g मे 6.72 inch का full HD+ एलसीडी डिस्पले मिलता है। यह स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ आता है। यह तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। 

ADVERTISEMENT

इसमें आपको 8GB रैम के साथ 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा मिड रेंज में आने वाले इस फोन में और क्या-क्या फीचर्स है, वह आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे :-

Realme 10 pro 5g 2 2
ADVERTISEMENT
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Realme 10 Pro 5g की Display

इसमें 6.72 inch का full HD+ display दिया गया है। इसकी refresh rate 120Hz है। इस display की 680 nits की peak brightness है। यह Android 13 पर based है जो कि Realme UI 4.0 operating system के साथ आता है। 

Realme 10 Pro 5g की performance

इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G का प्रोसेसर मिलता है। सोशल मीडिया स्क्रोलिंग और वीडियो इत्यादि देखने के दौरान फोन बढ़िया काम करता है। इसमें किसी भी प्रकार का हैंग इशु नहीं देखा गया। इस मे 120 hz का रिफ्रेश रेट है। इस फोन की कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी है। 

Realme 10 Pro 5g का कैमरा

इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का आता है जो 6 गुना जुम सपोर्ट करता है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेपथ सेंसर के साथ आता है तथा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Realme 10 Pro 5g की बैटरी लाइफ

रियलमी का यह डिवाइस 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसे 33 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। लगभग 30 मिनट में यह फोन 50% से अधिक चार्ज हो जाता है। 

Realme 10 Pro 5g की कीमत

रियलमी के इस फोन की कीमत लगभग 18,999 है। इसके साथ प्रोसेसिंग, डिस्प्ले और कैमरे के मामले में भी यह फोन अच्छा काम करता है। 20000 से कम कीमत में आने वाली इस फोन को वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट कहा जाएगा। 

Leave a Comment

ADVERTISEMENT