Realme C65: Realme ने पॉकेट फ्रेंडली बजट के साथ अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹10000 से भी कम है। Realme C65 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 SoC का इस्तेमाल किया गया है।
नई चिपसेट के अलावा भी Realme C65 में बहुत सारे फीचर्स हैं। जिसके बारे में हम सब को जानना चाहिए ताकि इस स्मार्टफ़ोन के बारे में हम सब चीज़ जान सके। तो चलिए शुरू करते हैं-
Realme C65 5G features और Specification
Design
रियलमी का यह डिवाइस Realme P सीरीज के स्मार्टफोन से मिलता-जुलता है। इसमें पीछे की ओर घड़ी की तरह दिखने वाला गोल कैमरा माड्यूल है। इसका वजन 190 ग्राम और इसकी मोटाई 7.89 मिमी है। स्मार्टफोन में वाटर रेसिस्टेंट और IP 54 डस्ट भी है।
Performance
Realme C67 मे 6.67 inch का IPS LCD पैनल दिया गया है। इसमें 720× 1604 resolution और 120Hz का रिफ्रेश रेट तथा 650 nits का पिक ब्राइटनेस लेवल है।
Camera
इस डिवाइस में 50 मेगा पिक्सल AI primary कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस कैमरा मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेकअप पिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Processor
Realme C65 मे मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 Soc प्रोसेसर दिया गया है जो इसकी सभी जरूर को पूरा करता है। इस मे 6GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS2. 2 storage मिलती है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से दो टेराबाइट तक बढ़ाया जा सकता है।
Battery और charging
रियलमी के स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वाट के फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है। PCMark बेंचमार्क स्कोर पर इसने 16 घंटे और 42 मिनट का प्रदर्शन किया है।
2 घंटे तक चले गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग टेस्ट में, इस बैटरी ने अच्छी परफॉर्मेंस दिखाई है। इसकी बैटरी जीरो से 100% तक पूरी तरह चार्ज होने के लिए 2 घंटे से थोड़ा सा अधिक समय लेती है।
Realme C65 5G की कीमत
Realme का यह स्मार्टफोन आपको ₹10000 से भी कम कीमत में मिल जाता है। इसकी 4 जीबी + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए से शुरू होती है। अगर आप इस device को ऑनलाइन खरीदते हैं तो इसमें आपको ₹3000 बैंक ऑफर के तौर पर छूट मिल जाती है।